ईरान पर अमेरिका ने अटैक कर दिया है. अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु साइट्स को निशाना बनाया है. ईरान ने अमेरिका को धमकी दी है. अमेरिका ने भी ईरान को चेतावनी दी है. अमेरिका ने ईरान में तीन परमाणु ठिकानों पर अटैक किया है. फोर्डो, नतांज और इस्फाहन स्थित प्लांट्स को अमेरिका ने उड़ा दिया है. भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे अटैक हुआ है. खुद अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि फोर्डो पर बमों की पूरी एक खेप गिरा दी गई है. इस्राइल ने भी अमेरिका के हमले की सराहना की है. वहीं. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चिंता जाहिर की है. ईरान, इस्राइल और अमेरिका से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…
- पाकिस्तान ने की अमेरिकी हमले की निंदाईरान पर किए गए अमेरिकी हमले की पाकिस्तान ने निंदा की. पाकिस्तान ने कहा कि ये हमला इंटरनेशनल कानूनों के खिलाफ है. ईरान को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है. ईरान को नागरिकों की रक्षा के लिए जवाब देने का पूरा अधिकार है.
- Jun 22, 2025 14:08 ISTIAEA ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंगसंयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी (IAEA) ने सोमवार को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. IAEA चीफ राफेल ग्रोसी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी.
- Jun 22, 2025 11:50 ISTईरान ने इजराइल पर 27 मिसाइलें दागीं इस्राइली सेना ने बताया कि नागिरक अब अपने सुरक्षित बंकरों से बाहर आ सकते हैं. ईरानी मिसाइलों को मार गिराया गया है. इस्राइली सेना ने कहा कि ईरान ने दो चरणों में कुल 27 मिसाइलें दागी थी. पहले हमले में 22 तो दूसरे हमले में पांच मिसाइल दागी गई थी.
- Jun 22, 2025 11:09 IST11 इस्राइली घायलईरानी हमले में इस्राइल के सेंटर और नॉर्थ के इलाके में 11 लोग घायल हुए हैं. टाइम्स ऑफ इस्राइल की रिपोर्ट के अनुसार, हमले में 30 साल का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. बाकी 10 लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
- Jun 22, 2025 10:51 ISTइजराइल के 14 ठिकानों पर ईरान ने हमले किएईरानी इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के प्रवक्ता जनरल मोहम्मद अली नाइनी ने दावा किया कि उन्होंने इस्राइल के 14 ठिकानों को निशाना बनाया है. इनमें हाइफा और तेल अवीव जैसे अहम सैन्य केंद्र शामिल हैं. इस हमले को नाइनी ने अब तक का सबसे सफल जवाबी हमला बताया है.
- Jun 22, 2025 10:20 ISTअमेरिकी हमले के बाद ईरान का इस्राइल के कई इलाकों पर अटैकअमेरिकी हमले के बाद ईरान ने इस्राइल पर हमला कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईस्राइल के कई शहरों को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी गई हैं.
- Jun 22, 2025 09:42 ISTईरान के नेवी बस पर इस्राइल का हमलाइस्राइल ने ईरान के नेवी बेस पर हमला कर दिया है.
- Jun 22, 2025 09:35 ISTइंटरनेशनल कानून का गंभीर उल्लंघन- हमासहमास ने अमेरिकी हमलों की निंदा की. उन्होंने इसे ‘खुला हमला’ बताया है. हमास ने कहा कि ये हमला इंटरनेशनल कानून का गंभीर उल्लंघन है. इससे दुनिया की शांति और स्थिरता को सीधा खतरा है.
- Jun 22, 2025 09:34 ISTइस्राइल में स्कूल-ऑफिस बंदइस्राइल में रविवार से स्कूल, ऑफिस और भीड़-भाड़ वाली जगहों सहित सभी आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. रक्षा मंत्री इजराइल कॉट्ज की मंजूरी के बाद फैसला किया गया है.
- Jun 22, 2025 09:28 ISTकोई रेडिएशन लीक नहीं हुईईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था (IAEA) ने कहा कि अमेरिकी हमलों के बाद भी फोर्डो, नतांज और इस्फहान में कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ. इलाके की जांच और रेडिएशन मापने वाली मशीनों के मुताबिक इन जगहों के आसपास रहने वाले लोगों को कोई खतरा नहीं है.
- Jun 22, 2025 09:26 ISTअपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगा ईरानईरानी जनता को AEOI ने भरोसा दिलाया कि दुश्मनों की कोशिशों के बावजूद, हजारों वैज्ञानिकों की मेहनत के कारण ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगा. हमें ऐसा करने से कोई रोक नहीं सकता है.
- Jun 22, 2025 09:25 ISTAEOI ने हमले की निंदा कीईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था (AEOI) ने अमेरिकी हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून और परमाणु अप्रसार संधि (NPT) का उल्लंघन बताया है. AEOI ने कहा कि ये हमला अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की निगरानी में होने के बावजूद किया गया. अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ईरान ने अपील की है कि वह इस कार्रवाई की निंदा करें. साथ ही ईरान को उसके वैध अधिकार दिलाने में समर्थन दे.
- Jun 22, 2025 08:19 ISTअमेरिका को हूती की चेतावनीयमन स्थिति विद्रोही संगठन हूती ने अमेरिका को चेतावनी दे दी है. हूती के नेता हेजाम अल असद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमेरिका अब अपने किए का अंजाम भुगतेगा.
- Jun 22, 2025 08:11 ISTसुबह 8 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जनरल डैन कैनट्रंप ने कहा कि ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल डैन कैन रविवार सुबह 8 बजे (अमेरिकी समय के अनुसार) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस ईरान पर अमेरिका के हमलों और उनकी रणनीति को लेकर होगी.
- Jun 22, 2025 08:08 ISTथोड़ी देर में नुकसान की जानकारी देगा ईरानईरान का परमाणु ऊर्जा संगठन कुछ ही देर में अमेरिका के हमलों को लेकर बयान जारी करेगा. ईरान की सरकारी न्यूज चैनल की मानें तो अमेरिका के हमलों से फोर्टो न्यूक्लियर साइट्स के एंट्री और एग्जिट गेट को नुकसान हुआ है.